ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के 14 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। वहीं, एक छात्र को 1.84 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। हालांकि, छात्रों के नाम व स्ट्रीम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी जारी नहीं की है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जयप्रकाश सैनी ने कहा कि इस वर्ष डीटीयू को अटल रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मारुति सुजुकी और अमेजॉन जैसी विश्वस्तरीय कंपनियों में डीटीयू के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हो रही है।
2021-22 में प्लेसमेंट के तहत औसत पैकेज 14.85 लाख रुपये का रहा है। विश्वविद्यालय के 14 विद्यार्थियों को एक करोड़ रुपये सालाना से अधिक के पैकेज ऑफर हुए हैं। विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए 394 कंपनियां पहुंची थीं। इन कंपनियों ने छात्रों को 2434 ऑफर दिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्र को 1.84 करोड़ रुपये का वार्षिक ऑफर दिया गया है। घरेलू स्तर पर एप्पल कंपनी में 64 लाख रुपये का ऑफर मिला है। वहीं, 20 लाख से अधिक पैकेज वाले छात्रों की संख्या 410 है। इसके अलावा 10 से 20 लाख रुपये के पैकेज वाले ऑफर की संख्या 882 है। कुलपति ने कहा कि डीटीयू इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन स्टार्टअप निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अनुसंधान के क्षेत्र में फैकल्टी व छात्रों के 1747 लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
दीक्षांत समारोह में 3182 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) का बृहस्पतिवार को 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 3182 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने समारोह की अध्यक्षता की और कानपुर आईआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. संजय गोविंद ढांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपराज्यपाल एवं कुलाधिपति विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि डीटीयू का 81 वर्ष का स्वर्णिम अतीत है। यहां से निकले हुए इंजीनियर देश और दुनिया में डीटीयू के साथ भारत का भी नाम रोशन कर रहे हैं। उपराज्यपाल ने विद्यार्थियों को भविष्य में अपनी सीखने की प्रक्रिया को जारी रखने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में सीखने की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती।
मुख्यातिथि आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक प्रो. संजय गोविंद ढांडे ने छात्रों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए उन्हें अपने लक्ष्यों को दिमाग में याद रखना चाहिए। समारोह के विशिष्ट अतिथि बिग बास्केट, पोर्टेया मेडिकल, होमलेन व ब्लूस्टोन के प्रमोटर गणेश कृष्णन ने जीवन के अनुभवों के आधार पर विद्यार्थियों को कहा कि थोड़ा अलग करें, मजबूत बनें और नकारात्मकता को नजरअंदाज करें।